Get App

IPOs Next Week: इस हफ्ते केवल 2 IPO में रहेगा पैसा लगाने का मौका, 7 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट

1 जनवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में कोई नया IPO नहीं आ रहा है। नए सप्ताह में लिस्ट होने वाली सभी 7 कंपनियां SME सेगमेंट की हैं। दिसंबर के महीने में 11 कंपनियों ने मेनबोर्ड सेगमेंट में अपने पब्लिक इश्यू लॉन्च किए और SME सेगमेंट में 21 IPO लाए गए। साल 2023 में मेनबोर्ड सेगमेंट के आखिरी IPO इनोवा कैपटैब की शेयर बाजार में लिस्टिंग 29 दिसंबर को हुई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 31, 2023 पर 11:14 AM
IPOs Next Week: इस हफ्ते केवल 2 IPO में रहेगा पैसा लगाने का मौका, 7 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट
साल 2023 में मेनबोर्ड सेगमेंट में आखिरी IPO इनोवा कैपटैब का रहा था।

IPOs Next Week: काफी व्यस्त दिसंबर से गुजरने के बाद प्राइमरी मार्केट, जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में थोड़ा थमने वाला है। वजह है कि 1 जनवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में कोई नया IPO नहीं आ रहा है। न ही मेनबोर्ड सेगमेंट में और न ही SME सेगमेंट में। हालांकि पहले से खुले हुए कुछ SME IPO में साल 2024 के पहले सप्ताह में भी पैसा लगाने का मौका रहेगा। इसके अलावा 7 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। लिस्ट होने वाली सभी कंपनियां SME सेगमेंट की हैं। साल 2023 में मेनबोर्ड सेगमेंट में आखिरी IPO इनोवा कैपटैब का रहा था। इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग 29 दिसंबर को हुई। आइए जानते हैं कि कौन से IPO नए शुरू हो रहे सप्ताह में भी खुले रहेंगे और कौन सी कंपनियां शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही हैं...

पहले से खुले IPO

Kay Cee Energy & Infra: यह पब्लिक इश्यू 28 दिसंबर को खुला था और 2 जनवरी को बंद होगा। यह इश्यू अभी तक 163.74 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी का मकसद अपर प्राइस बैंड पर 15.93 करोड़ रुपये जुटाना है। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये प्रति शेयर है और बोली लगाने के लिए लॉट साइज 2000 शेयरों का है।

Kaushalya Logistics Limited: 36.60 करोड़ रुपये का यह इश्यू 29 दिसंबर को खुला था और 3 जनवरी 2024 को बंद होगा। यह अभी तक 10.12 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसके लिए प्राइस बैंड 71-75 रुपये प्रति शेयर है। निवेशक मिनिमम 1600 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें