IPOs Next Week: काफी व्यस्त दिसंबर से गुजरने के बाद प्राइमरी मार्केट, जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में थोड़ा थमने वाला है। वजह है कि 1 जनवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में कोई नया IPO नहीं आ रहा है। न ही मेनबोर्ड सेगमेंट में और न ही SME सेगमेंट में। हालांकि पहले से खुले हुए कुछ SME IPO में साल 2024 के पहले सप्ताह में भी पैसा लगाने का मौका रहेगा। इसके अलावा 7 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। लिस्ट होने वाली सभी कंपनियां SME सेगमेंट की हैं। साल 2023 में मेनबोर्ड सेगमेंट में आखिरी IPO इनोवा कैपटैब का रहा था। इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग 29 दिसंबर को हुई। आइए जानते हैं कि कौन से IPO नए शुरू हो रहे सप्ताह में भी खुले रहेंगे और कौन सी कंपनियां शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही हैं...