IREDA IPO Listing: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेटं एजेंसी (IREDA) के शेयर बुधवार 29 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंजो पर लिस्ट होंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि IREDA के शेयर अपनी लिस्टिंग पर निवेशकों को करीब 30 फीसदी का मुनाफा दे सकते हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर अपने 32 रुपये के IPO प्राइस से करीब 30% बढ़कर 42 रुपये के भाव पर कारोबार कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी के IPO को निवेशकों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर पर लोगों को बढ़ता फोकस, अच्छी वित्तीय सेहत और समकक्ष कंपनियों की तुलना में बेहतर एसेट क्वालिटी और लोन ग्रोथ को देखते हुए इस IPO के मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद लगाई जा सकती है।
