Get App

IREDA IPO: कल 29 नवंबर को लिस्टिंग, निवेशकों को कितना मुनाफा कराएगी यह सरकारी कंपनी?

IREDA IPO Listing: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेटं एजेंसी (IREDA) के शेयर बुधवार 29 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंजो पर लिस्ट होंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि IREDA के शेयर अपनी लिस्टिंग पर निवेशकों को करीब 30 फीसदी का मुनाफा दे सकते हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर अपने 32 रुपये के IPO प्राइस से करीब 30% बढ़कर 42 रुपये के भाव पर कारोबार कर सकते हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 28, 2023 पर 7:00 PM
IREDA IPO: कल 29 नवंबर को लिस्टिंग, निवेशकों को कितना मुनाफा कराएगी यह सरकारी कंपनी?
IREDA IPO Listing: यह इश्यू 21 से 23 नवंबर के बीच खुला था और इसे 38.8 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था

IREDA IPO Listing: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेटं एजेंसी (IREDA) के शेयर बुधवार 29 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंजो पर लिस्ट होंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि IREDA के शेयर अपनी लिस्टिंग पर निवेशकों को करीब 30 फीसदी का मुनाफा दे सकते हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर अपने 32 रुपये के IPO प्राइस से करीब 30% बढ़कर 42 रुपये के भाव पर कारोबार कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी के IPO को निवेशकों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर पर लोगों को बढ़ता फोकस, अच्छी वित्तीय सेहत और समकक्ष कंपनियों की तुलना में बेहतर एसेट क्वालिटी और लोन ग्रोथ को देखते हुए इस IPO के मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद लगाई जा सकती है।

मई 2022 में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की लिस्टिंग के बाद यह शेयर बाजार में आने वाली पहली सरकारी कंपनी है। वहीं पिछले हफ्ते खुले 5 कंपनियों में से यह पहली कंपनी है, जो लिस्ट होने जा रही है।

IREDA का IPO पिछले हफ्ते 21 से 23 नवंबर के बीच खुला था और इसे 38.8 गुना का शानदार सब्सक्रिप्शन मिला था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) ने अपने आवंटित कोटे में करीब 104.57 गुना अधिक बोली लगाई। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में कंपनी को 24.16 गुना अधिक बोली मिली। रिटेल निवेशकों ने अपने लिए निर्धारित कोटे में 7.73 गुना अधिक बोली लगाई। जबकि कर्मचारियों का हिस्सा करीब 9.8 गुना भरा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें