Get App

IREDA IPO : 2150 करोड़ के इश्यू में दांव लगाएं या नहीं? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

IREDA IPO : ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का अच्छा-खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। आज 20 नवंबर को यह आईपीओ 6 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 38 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 18.75 फीसदी का मुनाफा होगा

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Nov 20, 2023 पर 4:59 PM
IREDA IPO : 2150 करोड़ के इश्यू में दांव लगाएं या नहीं? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) का IPO 21 नवंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

IREDA IPO : इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) का IPO 21 नवंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 23 नवंबर तक निवेश का मौका होगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 2,150.21 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 30-32 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 29 नवंबर को होने की संभावना है, जबकि शेयरों की लिस्टिंग 4 दिसंबर को हो सकती है। अब सवाल यह है कि क्या आपको इस आईपीओ में दांव लगाना चाहिए? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय।

एक्सपर्ट्स की राय

Wright Research के फाउंडर और फंड मैनेजर सोनम श्रीवास्तव ने इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। इसके अलावा, रिलायंस सिक्योरिटीज, चॉइस, निर्मल बैंग और मेहता इक्विटीज के एनालिस्ट्स ने लो बेस, हाई ग्रोथ के प्रदर्शित ट्रैक रिकॉर्ड, एसेट क्वालिटी में सुधार और सस्ते वैल्यूएशन के कारण इश्यू को 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी है।

Choice: Subscribe

सब समाचार

+ और भी पढ़ें