IREDA IPO : इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) का IPO 21 नवंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 23 नवंबर तक निवेश का मौका होगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 2,150.21 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 30-32 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 29 नवंबर को होने की संभावना है, जबकि शेयरों की लिस्टिंग 4 दिसंबर को हो सकती है। अब सवाल यह है कि क्या आपको इस आईपीओ में दांव लगाना चाहिए? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय।