Get App

Ixigo IPO : ट्रैवल एग्रीगेटर ने दूसरी बार किया आईपीओ के लिए आवेदन, जानिए क्या है कंपनी का प्लान

Ixigo IPO : गुरुग्राम स्थित ट्रैवल एग्रीगेटर ने पब्लिक इश्यू के माध्यम से 1600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अगस्त 2021 में भी कागजात दाखिल किए थे। कंपनी को जून 2023 में इसके लिए मंजूरी भी मिल गई थी, लेकिन यह लॉन्च नहीं हो सका। कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में 24 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने पर विचार कर सकती है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 14, 2024 पर 8:11 PM
Ixigo IPO : ट्रैवल एग्रीगेटर ने दूसरी बार किया आईपीओ के लिए आवेदन, जानिए क्या है कंपनी का प्लान
ट्रैवल कंपनी Ixigo (LE Travenues Technology) अपना आईपीओ लाने जा रही है।

Ixigo IPO : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-बेस्ड ट्रैवल कंपनी Ixigo (LE Travenues Technology) अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास एक बार फिर ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है। इस कंपनी में SAIF पार्टनर्स इंडिया IV, पीक XV और माइक्रोमैक्स का निवेश है। कंपनी आईपीओ के तहत 120 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसके अलावा, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 6.66 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के तहत की जाएगी।

SAIF पार्टनर्स इंडिया IV और पीक XV पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट्स V OFS में सबसे बड़े सेलिंग शेयरहोल्डर होंगे। इसमें SAIF पार्टनर्स द्वारा 1.94 करोड़ इक्विटी शेयरों और पीक XV पार्टनर्स द्वारा 1.3 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी। आलोक बाजपेयी और रजनीश कुमार OFS में 1.19 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेंगे। शेष 1.03 करोड़ शेयर मैडिसन इंडिया अपॉर्चुनिटीज ट्रस्ट फंड और मैडिसन इंडिया कैपिटल एचसी के ट्रस्टी के रूप में माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स, प्लासिड होल्डिंग्स, कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप द्वारा बेचे जाएंगे।

Ixigo ने अगस्त 2021 में भी किया था अप्लाई

इससे पहले, गुरुग्राम स्थित ट्रैवल एग्रीगेटर ने पब्लिक इश्यू के माध्यम से 1600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अगस्त 2021 में भी कागजात दाखिल किए थे। कंपनी को जून 2023 में इसके लिए मंजूरी भी मिल गई थी, लेकिन यह लॉन्च नहीं हो सका।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें