Ixigo IPO : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-बेस्ड ट्रैवल कंपनी Ixigo (LE Travenues Technology) अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास एक बार फिर ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है। इस कंपनी में SAIF पार्टनर्स इंडिया IV, पीक XV और माइक्रोमैक्स का निवेश है। कंपनी आईपीओ के तहत 120 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसके अलावा, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 6.66 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के तहत की जाएगी।