Jainik Power and Cables IPO: एल्युमीनियम वायर रॉड बनाने वाली कंपनी जैनिक पावर एंड केबल्स का IPO अगले सप्ताह 10 जून को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 100-110 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 1200 है। इस इश्यू में 12 जून तक पैसे लगाए जा सकेंगे। उसके बाद अलॉटमेंट 13 जून तक फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग 17 जून को NSE SME पर होगी।
