Jesons Industries IPO: मुंबई स्थित जेसंस इंडस्ट्रीज अपने IPO के जरिए पैसे जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं। प्रस्तावित IPO में 300 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और प्रमोटर धीरेश शशिकांत गोसालिया की ओर से 94.6 लाख शेयरों का OFS रहेगा। कंपनी कर्ज चुकाने और पूंजीगत व्यय के लिए पैसे जुटाना चाहती है।
