Get App

मुंबई की Jesons Industries ला रही है IPO, रहेंगे ₹300 करोड़ के नए शेयर; SEBI के पास ड्राफ्ट जमा

Jesons Industries IPO के लिए मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवायजर्स और IIFL कैपिटल सर्विसेज, मर्चेंट बैंकर हैं। जेसंस इंडस्ट्रीज के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में एचपी एडहेसिव्स, एप्कोटेक्स इंडस्ट्रीज, निखिल एडहेसिव्स और BASF इंडिया जैसे नाम शामिल हैं

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 11, 2025 पर 10:09 AM
मुंबई की Jesons Industries ला रही है IPO, रहेंगे ₹300 करोड़ के नए शेयर; SEBI के पास ड्राफ्ट जमा
Jesons Industries प्री-IPO राउंड में 60 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

Jesons Industries IPO: मुंबई स्थित जेसंस इंडस्ट्रीज अपने IPO के जरिए पैसे जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं। प्रस्तावित IPO में 300 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और प्रमोटर धीरेश शशिकांत गोसालिया की ओर से 94.6 लाख शेयरों का OFS रहेगा। कंपनी कर्ज चुकाने और पूंजीगत व्यय के लिए पैसे जुटाना चाहती है।

गोसालिया परिवार के मालिकाना हक वाली जेसंस इंडस्ट्रीज प्री-IPO राउंड में 60 करोड़ रुपये जुटा सकती है। अगर ऐसा हो जाता है तो IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज घट जाएगा। जेसंस इंडस्ट्रीज भारत में सेल्स वैल्यू के मामले में पेंट सेक्टर के लिए कोटिंग इमल्शन, और टेप और लेबल सेगमेंट में वॉटर-बेस्ड प्रेशर सें​सिटिव एडहेसिव्स के बड़े मैन्युफैक्चरर्स में से एक है।

टेप और लेबल के लिए वॉटर-बेस्ड प्रेशर सें​सिटिव एडहेसिव्स के मामले में भारत में इसकी 35 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है। वित्त वर्ष 2024 में कोटिंग मैटेरियल सेगमेंट ने इसके रेवेन्यू में 62 प्रतिशत का योगदान दिया, जबकि एडहेसिव्स डिवीजन ने रेवेन्यू में लगभग 34 प्रतिशत का योगदान दिया।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें