Joyalukkas India IPO: ज्वैलरी कंपनी Joyalukkas India का आईपीओ अब नहीं आएगा। यह कंपनी 2300 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली थी। कंपनी ने पिछले साल मार्च 2022 में बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था। अब सेबी की वेबसाइट पर मौजूद डॉक्यूमेंट के मुताबिक कंपनी ने इस प्रॉस्पेक्टस को वापस ले लिया है। कंपनी के प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कुछ लोन चुकाने और नए स्टोर खोलने में किया जाना था।
