Get App

ज्वैलरी कंपनी Joyalukkas नहीं लाएगी आईपीओ, एक बार फिर कंपनी की योजना ठंडे बस्ते में

Joyalukkas India IPO: ज्वैलरी कंपनी Joyalukkas India का आईपीओ अब नहीं आएगा। यह कंपनी 2300 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली थी। कंपनी ने पिछले साल मार्च 2022 में बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था। अब सेबी की वेबसाइट पर मौजूद डॉक्यूमेंट के मुताबिक कंपनी ने इस प्रॉस्पेक्टस को वापस ले लिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 21, 2023 पर 2:40 PM
ज्वैलरी कंपनी Joyalukkas नहीं लाएगी आईपीओ, एक बार फिर कंपनी की योजना ठंडे बस्ते में
Joyalukkas India के प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कुछ लोन चुकाने और नए स्टोर खोलने में किया जाना था।

Joyalukkas India IPO: ज्वैलरी कंपनी Joyalukkas India का आईपीओ अब नहीं आएगा। यह कंपनी 2300 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली थी। कंपनी ने पिछले साल मार्च 2022 में बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था। अब सेबी की वेबसाइट पर मौजूद डॉक्यूमेंट के मुताबिक कंपनी ने इस प्रॉस्पेक्टस को वापस ले लिया है। कंपनी के प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कुछ लोन चुकाने और नए स्टोर खोलने में किया जाना था।

एक बार फिर कंपनी की योजना ठंडे बस्ते में

ज्वैलरी कंपनी Joyalukkas India ने इससे पहले वर्ष 2018 में भी आईपीओ की योजना ठंडे बस्ते में डाल दिया था। कंपनी ने इस बार फिर आईपीओ लाने की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। यह आईपीओ इस साल 2023 में शुरुआत में आना था। इस इश्यू के लिए एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, हैटोंग सिक्योरिटीज इंडिया, मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को लीड मैनेजर्स के तौर पर चुना गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें