Get App

KFin Technologies IPO : केफिन टेक के एंकर राउंड पर क्यों रीझे म्यूचुअल फंड्स?

KFin Technologies IPO : पब्लिक मार्केट में उतरने जा रही केफिन टेक्नोलॉजिस ने हाल में गोल्डमैन सैक्स फंड्स, कारमिग्नैक फोर्टफोलियो, अबेरदीन स्टैंडर्ड एसआईसीएवी, सिटी ग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरिशस, मॉर्गन स्टैनली और कॉप्थल मॉरिशस इनवेस्टमेंट सहित 44 इनवेस्टर्स से हाल में 675 करोड़ रुपये जुटाए हैं। रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी केफिन टेक के इश्यू में सिर्फ ऑफर फॉर सेल शामिल है। पहले दिन 19 दिसंबर को 1,500 करोड़ रुपये का यह इश्यू 0.55 गुना सब्सक्राइब हुआ है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Dec 20, 2022 पर 5:06 PM
KFin Technologies IPO : केफिन टेक के एंकर राउंड पर क्यों रीझे म्यूचुअल फंड्स?
पहले दिन 19 दिसंबर को 1,500 करोड़ रुपये का KFin Technologies का इश्यू 0.55 गुना सब्सक्राइब हुआ है

KFin Technologies IPO : जल्द पब्लिक मार्केट में उतरने जा रही केफिन टेक्नोलॉजिस ने हाल में गोल्डमैन सैक्स फंड्स, कारमिग्नैक फोर्टफोलियो, अबेरदीन स्टैंडर्ड एसआईसीएवी, सिटी ग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरिशस, मॉर्गन स्टैनली और कॉप्थल मॉरिशस इनवेस्टमेंट सहित 44 इनवेस्टर्स से हाल में 675 करोड़ रुपये जुटाए हैं। रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी केफिन टेक के इश्यू में सिर्फ ऑफर फॉर सेल शामिल है। स्टॉक एक्सचेंजेज से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले दिन 19 दिसंबर को 1,500 करोड़ रुपये का यह इश्यू 0.55 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

KFin Technologies म्यूचुअल फंड्स को ट्रांजेक्शन और प्रोसेसिंग जुड़े सॉल्युशंस उपलब्ध कराती है। 40 लाख करोड़ रुपये की भारतीय एमएफ इंडस्ट्री में कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सिस्टम्स (CAMS) उसकी तगड़ी राइवल है।

Radiant Cash Management Services IPO: 23 दिसंबर को खुलेगा इस महीने का छठा आईपीओ, क्या है कंपनी का प्लान?

इन फंड हाउसेज ने किया निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें