KFin Technologies IPO : जल्द पब्लिक मार्केट में उतरने जा रही केफिन टेक्नोलॉजिस ने हाल में गोल्डमैन सैक्स फंड्स, कारमिग्नैक फोर्टफोलियो, अबेरदीन स्टैंडर्ड एसआईसीएवी, सिटी ग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरिशस, मॉर्गन स्टैनली और कॉप्थल मॉरिशस इनवेस्टमेंट सहित 44 इनवेस्टर्स से हाल में 675 करोड़ रुपये जुटाए हैं। रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी केफिन टेक के इश्यू में सिर्फ ऑफर फॉर सेल शामिल है। स्टॉक एक्सचेंजेज से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले दिन 19 दिसंबर को 1,500 करोड़ रुपये का यह इश्यू 0.55 गुना सब्सक्राइब हुआ है।