Kissht IPO: फिनटेक प्लेटफॉर्म किश्त की ओनर OnEMI Technology Solutions अपना IPO ला रही है। कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। फाइलिंग के मुताबिक, इस IPO में 1000 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। साथ ही मौजूदा निवेशकों की ओर से 88.8 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। OnEMI टेक्नोलॉजी प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 200 करोड़ रुपये जुटा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज कम हो जाएगा।