Get App

KRN Heat IPO: सितंबर में खुल सकता है आईपीओ, कंपनी ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में जुटाए 9.54 करोड़ रुपये

KRN Heat IPO: DRHP के मुताबिक केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन ने मार्च में मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास अपने आईपीओ कागजात दाखिल किए थे। कंपनी के प्रस्तावित आईपीओ में 1.6 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2024 पर 5:38 PM
KRN Heat IPO: सितंबर में खुल सकता है आईपीओ, कंपनी ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में जुटाए 9.54 करोड़ रुपये
केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड का IPO अगले महीने आ सकता है।

KRN Heat Exchanger and Refrigeration IPO: केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड का आईपीओ अगले महीने आ सकता है। बाजार से जुड़े सूत्रों ने आज रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी सितंबर में अपना आईपीओ ला सकती है और इससे मिली राशि का इस्तेमाल विस्तार योजनाओं के लिए किया जाएगा। शनिवार को कंपनी ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट राउंड के जरिए 9.54 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की।

KRN Heat IPO से जुड़ी डिटेल

DRHP के मुताबिक केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन ने मार्च में मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास अपने आईपीओ कागजात दाखिल किए थे। कंपनी के प्रस्तावित आईपीओ में 1.6 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी। संतोष कुमार यादव और उनकी पत्नी अंजू देवी कंपनी के प्रमोटर हैं। होलानी कंसल्टेंट्स इस इश्यू का लीड मैनेजर है।

KRN Heat के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें