KRN Heat Exchanger and Refrigeration IPO: केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड का आईपीओ अगले महीने आ सकता है। बाजार से जुड़े सूत्रों ने आज रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी सितंबर में अपना आईपीओ ला सकती है और इससे मिली राशि का इस्तेमाल विस्तार योजनाओं के लिए किया जाएगा। शनिवार को कंपनी ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट राउंड के जरिए 9.54 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की।