KRN Heat Exchanger IPO: KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन के पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड फिक्स हो गया है। यह इश्यू 25 सितंबर को खुलने वाला है। निवेशक 209-220 रुपये के प्राइस बैंड में बोली लगा सकेंगे। लॉट साइज 65 शेयर है। IPO 27 सितंबर को बंद हो जाएगा। एंकर निवेशक 24 सितंबर को बोली लगा सकेंगे। 2017 में शुरू हुई कंपनी इस इश्यू से 341.95 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।