KRN Heat Exchanger IPO: KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजेशन के पहले पब्लिक इश्यू को निवेशकों से शानदार रेस्पॉन्स मिला है। इस IPO के आखिरी दिन यानी 27 सितंबर को कंपनी के इश्यू को 214.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एक्सचेंजों के पास कंपनी के सब्सिक्रिप्शन डेटा के मुताबिक, निवेशकों ने 235.71 करोड़ शेयरों की खरीदारी की, जबकि इसका ऑफर साइज 1.09 करोड़ शेयरों का था।
