Laxmi Dental IPO Subscription Status: लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक यह इश्यू 16.03 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 14.37 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 89.70 लाख शेयर हैं। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 698.06 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इस पब्लिक इश्यू में 15 जनवरी तक निवेश का मौका रहेगा। इसके लिए 407-428 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 314 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।