Get App

Lenskart आईपीओ के लिए गोपनीय रास्ते का इस्तेमाल नहीं करेगी, अगले महीने सेबी को भेज सकती है ड्राफ्ट

आईपीओ के लिए कॉन्फिडेंशियल रूट के इस्तेमाल की जगह नॉर्मल रूट का इस्तेमाल करने का LensKart का फैसला थोड़ा चौंकाता है। इसकी वजह यह है कि ज्यादातर न्यू एज कंपनियों ने आईपीओ के लिए कॉन्फिडेंशियल रूट का इस्तेमाल किया है या इस्तेमाल करने के बारे में सोच रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 12:57 PM
Lenskart आईपीओ के लिए गोपनीय रास्ते का इस्तेमाल नहीं करेगी, अगले महीने सेबी को भेज सकती है ड्राफ्ट
लेंसकार्ट के बॉस पीयूष बंसल जुलाई के दूसरे हफ्ते तक SEBI के पास IPO के लिए अप्लाई कर देंगे। यह इंडिया के सबसे बड़े आईपीओ में से एक हो सकता है।

लेंसकार्ट आईपीओ पेश करने के लिए गोपनीय रास्ते का इस्तेमाल नहीं करेगी। इसकी जगह कंपनी सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) फाइल करेगी। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने इस बारे में बताया। लेंसकार्ट का काफी समय से खुद को एक्सचेंजों में लिस्ट कराने का प्लान है। कंपनी ने इंडिया में चश्मे के बाजार में बड़ा बदलाव लाया है। पिछले कुछ सालों में इसका ब्रांड काफी स्ट्रॉन्ग हो गया है। कंपनी गोल्ड स्कीम में एक चश्मा खरीदने पर दूसरा चश्मा फ्री ऑफर करती है।

न्यू एज कंपनियां कॉन्फिडेंशियल रूट का इस्तेमाल करती हैं

आईपीओ के लिए कॉन्फिडेंशियल रूट के इस्तेमाल की जगह नॉर्मल रूट का इस्तेमाल करने का LensKart का फैसला थोड़ा चौंकाता है। इसकी वजह यह है कि ज्यादातर न्यू एज कंपनियों ने आईपीओ के लिए कॉन्फिडेंशियल रूट का इस्तेमाल किया है या इस्तेमाल करने के बारे में सोच रही हैं। इनमें Swiggy, Groww, Boat, PhyiscsWallah और Meesho जैसी कंपनियां शामिल हैं। इनमें से कुछ कंपनियों का आईपीओ का प्लान अंतिम चरण में है।

क्या है Confidential Route?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें