लेंसकार्ट आईपीओ पेश करने के लिए गोपनीय रास्ते का इस्तेमाल नहीं करेगी। इसकी जगह कंपनी सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) फाइल करेगी। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने इस बारे में बताया। लेंसकार्ट का काफी समय से खुद को एक्सचेंजों में लिस्ट कराने का प्लान है। कंपनी ने इंडिया में चश्मे के बाजार में बड़ा बदलाव लाया है। पिछले कुछ सालों में इसका ब्रांड काफी स्ट्रॉन्ग हो गया है। कंपनी गोल्ड स्कीम में एक चश्मा खरीदने पर दूसरा चश्मा फ्री ऑफर करती है।
