LG Electronics IPO: दक्षिण कोरिया की एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अपनी भारतीय इकाई का आईपीओ लाने वाली है। इसके लिए कंपनी ने बैंकों को चुन लिया है। यह आईपीओ करीब 150 करोड़ डॉलर (12582 करोड़ रुपये) का हो सकता है। ये सभी जानकारी न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने इस आईपीओ के लिए जिन बैंकों को चुना है, उनमें बैंक ऑफ अमेरिका, सिटीग्रुप., जेपीमॉर्गन चेज एंड कंपनी और मॉर्गन स्टेनली शामिल है। सूत्रों के मुताबिक यह आईपीओ अगले वर्ष 2025 की शुरुआत में आ सकता है। 100-150 करोड़ डॉलर के आईपीओ के बाद जब शेयर लिस्ट होंगे तो एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का वैल्यूएशन करीब 1300 करोड़ डॉलर का हो सकता है।