Get App

LIC IPO : पॉलिसीहोल्डर्स IPO में करना चाहते हैं निवेश तो 28 फरवरी तक अपडेट कराना होगा PAN, समझें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

LIC द्वारा सेबी (SEBI) में फाइल किए गए डीआरएचपी (DRHP) के मुताबिक, एक पॉलिसीहोल्डर 28 फरवरी, 2022 तक अपना पैन (PAN) अपडेट नहीं कराता है तो वह उसके IPO में भाग लेने के लिए हकदार नहीं होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 16, 2022 पर 10:24 AM
LIC IPO : पॉलिसीहोल्डर्स IPO में करना चाहते हैं निवेश तो 28 फरवरी तक अपडेट कराना होगा PAN, समझें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
एसआईसी अपने पॉलिसीहोल्डर्स को डिस्काउंट पर आईपीओ दे सकती है

LIC IPO : अगर आपके पास LIC की पॉलिसी है और इसके IPO में निवेश की योजना बना रहे हैं तो आपको दो काम जल्द से जल्द कर लेने चाहिए। पहला, LIC के पोर्टल पर अपना पैन (PAN) अपडेट करा लें और दूसरा उनके पास एक डीमैट अकाउंट (demat account) होना चाहिए।

LIC द्वारा सेबी (SEBI) के पास फाइल किए गए डीआरएचपी (DRHP) के मुताबिक, एक पॉलिसीहोल्डर 28 फरवरी, 2022 तक अपना पैन (PAN) अपडेट नहीं कराता है तो वह उसके IPO में भाग लेने के लिए हकदार नहीं होगा।

LIC के डीआरएचपी (DRHP) के मुताबिक, “हमारे कॉरपोरेशन के एक पॉलिसीहोल्डर को सुनिश्चित करना होगा कि सेबी के पास डीआरएचपी जमा करने की तारीख से दो सप्ताह के भीतर यानी 28 फरवरी, 2022 तक हमारे कॉरपोरेशन के पॉलिसी रिकॉर्ड में उनकी PAN डिटेल अपडेट हो जाए। अन्यथा उन्हें इलिजिबल पॉलिसीहोल्डर नहीं माना जाएगा।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें