Get App

LIC IPO: पिछले तीन दिनों में GMP घटा, जानिए आज क्या चल रहा है ग्रे मार्केट प्रीमियम

पिछले तीन दिनों में LIC के इश्यू का GMP 90 रुपए से घटकर 65 रुपए पर आ गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 06, 2022 पर 10:05 AM
LIC IPO: पिछले तीन दिनों में GMP घटा, जानिए आज क्या चल रहा है ग्रे मार्केट प्रीमियम
LIC IPO: आने वाले दिनों में इसका सब्सक्रिप्शन बढ़ने के साथ GMP में भी तेजी आ सकती है

LIC IPO: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का IPO अब शनिवार और रविवार भी खुला रहेगा। कंपनी का इश्यू 4 मई को खुला है और 9 मई को बंद होगा। तीसरे दिन अब तक कंपनी का इश्यू 1.03 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल पोर्शन 93% भरा है। LIC के इश्यू में पॉलिसीहोल्डर्स और कर्मचारियों ने जमकर दिलचस्पी ली है। पॉलिसीहोल्डर्स का पोर्शन अब तक 3.11 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं कर्मचारियों का पोर्शन 2.22 गुना भरा है।

क्या चल रहा है GMP?

LIC के अनलिस्टेड शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम भी इश्यू के सब्सक्रिप्शन के मुताबिक चल रहा है। ग्रे मार्केट में आज कंपनी के इश्यू 65 रुपए पर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें