म्यूचुअल फंड कंपनियां उन कंपनियों के शेयरों में पैसे लगाती हैं, जिसमें मोटा प्रॉफिट मिलने की उम्मीद होती है। LIC का आईपीओ 4 मई को खुल जाएगा। सवाल है कि क्या म्यूचुअल फंड कंपनियां इस इश्यू में निवेश करेंगी? अगर पहले से स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड इंश्योरेंस कंपनियों को देखें तो यह पता चलता है कि इनके शेयरों में म्यूचुअल फंड कंपनियों ने अच्छा इनवेस्ट किया है। इसकी वजह यह है कि इंडिया में अभी इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स तक ज्यादा लोगों की पहुंच नहीं है। ऐसे में इनकी ग्रोथ की बहुत अच्छी संभावना है।