Get App

M&B Engineering लाएगी 653 करोड़ का IPO, सेबी के पास दाखिल किए कागजात

M&B Engineering IPO: गुजरात स्थित यह कंपनी आईपीओ के लॉन्च से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में 65 करोड़ रुपये जुटाने पर भी विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो नए इश्यू का साइज कम हो जाएगा। इस आईपीओ के तहत 325 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2024 पर 5:32 PM
M&B Engineering लाएगी 653 करोड़ का IPO, सेबी के पास दाखिल किए कागजात
M&B Engineering IPO: एमएंडबी इंजीनियरिंग आईपीओ के जरिए फंड जुटाने की योजना बना रही है।

M&B Engineering IPO: एमएंडबी इंजीनियरिंग आईपीओ के जरिए फंड जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने इसके लिए आज 25 सितंबर को मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 653 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ के तहत 325 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 328 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी।

M&B Engineering IPO से जुड़ी डिटेल

प्रमोटर गिरीशभाई मणिभाई पटेल, चिराग हसमुखभाई पटेल, विपिनभाई कांतिलाल पटेल, बिरवा चिराग पटेल, आदित्य विपिनभाई पटेल, लीनाबेन विपिनभाई पटेल और उमाबेन गिरीशभाई पटेल ऑफर-फॉर-सेल में सेलिंग शेयरहोल्डर होंगे। गुजरात स्थित यह कंपनी आईपीओ के लॉन्च से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में 65 करोड़ रुपये जुटाने पर भी विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो नए इश्यू का साइज कम हो जाएगा।

M&B Engineering कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें