गुजरात की कंपनी मधुसूदन मसाला का आईपीओ (Madhusudan Masala IPO) काफी हिट रहा। इश्यू के आखिरी दिन 21 सितंबर को निवेशकों की ओर से मिले अच्छे रिस्पॉन्स के चलते यह 412.94 गुना सब्सक्राइब हुआ। यह SME आईपीओ 18 सितंबर को खुला था। आईपीओ के तहत 24.34 लाख शेयर बिक्री के लिए रखे गए थे, जबकि निवेशकों की ओर से 100.51 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। कंपनी 'डबल हाथी' और 'महाराजा' ब्रांड नेम से मसालों की बिक्री करती है। आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स और हाई नेटवर्थ वाले इंडीविजुअल्स (non-institutional investors या NII) की दिलचस्पी ज्यादा देखने को मिली। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व 35 प्रतिशत कोटा 592.8 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि NII के लिए रिजर्व 15 प्रतिशत हिस्सा 576.6 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व 50 प्रतिशत हिस्सा 86.64 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
