Honasa Consumer के IPO का इंतजार काफी समय से हो रहा था। इस कंपनी ने ब्यूटी एंड पर्सनल केयर (BPC) सेगमेंट में अपने ब्रांड्स खुद बनाए हैं। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अपने प्रोडक्ट्स बेचती है। इस कंपनी को लेकर मार्केट में जिस तरह की चर्चा चल रही है, उससे दूसरी D2C कंपनियां सीख सकती हैं। सबसे अहम यह कि पहले ग्राहकों का भरोसा जीतो, उसके बाद पूंजी उठाने के लिए इनवेस्टर्स के पास जाओ। करीब सात साल पहले मामाअर्थ ने बिजनेस शुरू किया था। इसने बेबीज के लिए टोक्सिन-फ्री प्रोडक्ट्स से शुरुआत की थी। आज इसके ब्रांड्स की संख्या बढ़कर छह हो गई है। लेकिन, ब्रांड्स के लिए लोगों का भरोसा जीतना आसान नहीं होता। कंपनी के कुछ ब्रांड्स के लिए रास्ता आसान नहीं रहा है। इसके अनियन हेयर ग्रोथ ऑयल का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ा। वजह यह है कि ग्राहकों का इसका कुछ भी असर नहीं दिखा।
