Get App

यह IPO करा सकता है 50% मुनाफा, ₹120 का आया था एक शेयर, सोमवार 30 सितंबर को होगी लिस्टिंग

Manba Finance IPO Listings: दोपहिया और तिपहिया वाहनों को लोन देने वाली कंपनी मनबा फाइनेंस के शेयरों की सोमवार 30 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर धांसू एंट्री हो सकती है। एनालिस्ट्स का कहना है कि यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 50 फीसदी प्रीमियम यानी मुनाफे पर लिस्ट हो सकता है। मनबा फाइनेंस का 120 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 28, 2024 पर 11:03 PM
यह IPO करा सकता है 50% मुनाफा, ₹120 का आया था एक शेयर, सोमवार 30 सितंबर को होगी लिस्टिंग
Manba Finance IPO Listings: ग्रे मार्केट में शेयर करीब 50% प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहा है

Manba Finance IPO Listings: दोपहिया और तिपहिया वाहनों को लोन देने वाली कंपनी मनबा फाइनेंस के शेयरों की सोमवार 30 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर धांसू एंट्री हो सकती है। एनालिस्ट्स का कहना है कि यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 50 फीसदी प्रीमियम यानी मुनाफे पर लिस्ट हो सकता है। मनबा फाइनेंस का 120 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में भी करीब 50 फीसदी के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बता दें कि ग्रे मार्केट, एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से पहले शेयरों का कारोबार होता है। अधिकतर निवेशक लिस्टिंग प्राइस का एक अंदाजा पाने के लिए ग्रे मार्केट पर नजर रखते हैं। हालांकि, इस बात की गारंटी नहीं है कि ग्रे मार्केट का अनुमान सही साबित हो।

Pace 360 के को-फाउंडर और चीफ ग्लोबल स्ट्रैटजिस्ट, अमित गोयल का कहना है कि मनबा फाइनेंस के शेयरों के 175 से 180 रुपये के भाव पर लिस्ट होने का अनुमान है। यानी निवेशकों को लिस्टिंग पर 45 से 50 फीसदी की मुनाफा मिल सकता है। वहीं Stoxbox की रिसर्च एनालिस्ट, आकृति मेहरोत्रा ने इस शेयर के 30 से 35 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट होने की उम्मीद जताई है।

एनालिस्ट्स का ये भी कहना है कि मनबा फाइनेंस की लॉन्ग-टर्म ग्रोथ संभावनाएं अच्छी हैं। ऐसे में निवेशक अच्छे रिटर्न के लिए इसे लंबे समय तक के लिए भी होल्ड कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें