Get App

Manjushree Technopack IPO: 3000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी, कंपनी ने SEBI के पास दाखिल किए कागजात

Manjushree Technopack IPO: मंजूश्री टेक्नोपैक का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा है और मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में इसका नेट प्रॉफिट 138 फीसदी बढ़कर 140.8 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू पिछले वर्ष के 2,096 करोड़ रुपये की तुलना में 1 फीसदी बढ़कर 2,117 करोड़ रुपये हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 20, 2024 पर 4:43 PM
Manjushree Technopack IPO: 3000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी, कंपनी ने SEBI के पास दाखिल किए कागजात
पैकेजिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर मंजूश्री टेक्नोपैक अपना आईपीओ लाने जा रही है।

Manjushree Technopack IPO: पैकेजिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर मंजूश्री टेक्नोपैक अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए आज 20 अगस्त को मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 3000 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू के साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। पब्लिक इश्यू के तहत 750 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर द्वारा 2250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री OFS के जरिए होगी।

Manjushree Technopack IPO से जुड़ी डिटेल

मंजूश्री टेक्नोपैक के प्रमोटर AI लेनार्को मिडको के पास कंपनी में 97.54 फीसदी शेयरहोल्डिंग है। बैंगलोर स्थित यह कंपनी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (ROC) के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल करने से पहले प्राइवेट प्लेसमेंट, प्रेफरेंशियल ऑफर या किसी अन्य तरीके से 150 करोड़ रुपये जुटाने पर भी विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो नए इश्यू का साइज कम हो जाएगा। जेएम फाइनेंशियल, एवेंडस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को इस इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है।

Manjushree Technopack कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें