Mankind Pharma (MPL) के IPO को लेकर एनालिस्ट्स बुलिश हैं। कंपनी का आईपीओ 25 अप्रैल को खुल गया है। कंपनी इस इश्यू से 4,326 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। काफी समय बाद किसी बड़ी कंपनी का आईपीओ मार्केट में खुला है। MPL कई तरह के फॉर्मुलेशंस डेवलप और मैन्युफैक्चर करती है। इसके पास कई कंज्यूमर हेल्थकेयर ब्रांड्स भी हैं। अभी इसके पास करीब 36 ब्रांड्स हैं। इनमें Manforce, Prega News, Unwanted-72, Moxikind और Nurokind जैसे कुछ बड़े ब्रांड्स भी हैं। इनमें से कुछ अपने-अपने सेगमेंट में टॉप 10 ब्रांड्स में भी शामिल हैं।