Get App

Mankind Pharma के 4,326 करोड़ के IPO पर एनालिस्ट्स के बुलिश होने की क्या है वजह?

लंबे समय बाद मार्केट में कोई बड़ा IPO आया है। एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी ने इश्यू में शेयरों की कीमत सही लेवल पर रखी है। कंपनी इस इश्यू से 4,326 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है, जो पूरी तरह से ऑफर फोर सेल है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Apr 25, 2023 पर 1:13 PM
Mankind Pharma के 4,326 करोड़ के IPO पर एनालिस्ट्स के बुलिश होने की क्या है वजह?
Mankind Pharma IPO: कई तरह के फॉर्मुलेशंस डेवलप और मैन्युफैक्चर करती है। इसके पास कई कंज्यूमर हेल्थकेयर ब्रांड्स भी हैं।

Mankind Pharma (MPL) के IPO को लेकर एनालिस्ट्स बुलिश हैं। कंपनी का आईपीओ 25 अप्रैल को खुल गया है। कंपनी इस इश्यू से 4,326 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। काफी समय बाद किसी बड़ी कंपनी का आईपीओ मार्केट में खुला है। MPL कई तरह के फॉर्मुलेशंस डेवलप और मैन्युफैक्चर करती है। इसके पास कई कंज्यूमर हेल्थकेयर ब्रांड्स भी हैं। अभी इसके पास करीब 36 ब्रांड्स हैं। इनमें Manforce, Prega News, Unwanted-72, Moxikind और Nurokind जैसे कुछ बड़े ब्रांड्स भी हैं। इनमें से कुछ अपने-अपने सेगमेंट में टॉप 10 ब्रांड्स में भी शामिल हैं।

रेवेन्यू का 97 फीसदी हिस्सा घरेलू बाजार से

Mankind के साथ एक अच्छी बात यह है कि इसका फोकस पूरी तरह से घरेलू बाजार पर है। इसके कुल रेवेन्यू में घरेलू बाजार की हिस्सेदारी 97.6 फीसदी है। आदित्य बिड़ला कैपिटल के रिसर्च एनालिस्ट मिहिर बी मानेक ने कहा कि हमारा मानना है कि MPL की मार्केट लीडरशिप और ब्रांड रिकॉग्निशन उसकी ग्रोथ में मददगार साबित होगी। कंपनी के मैनेजमेंट ने हाल में Panacea Biotech formulations पर दांव लगाया है। इसका भी फायदा कंपनी को मिलने की उम्मीद है। उन्होंने इस आईपीओ में इनवेस्ट करने की सलाह इनवेस्टर्स को दी है।

एंकर इनवेस्टर्स से 1,297.9 करोड़ रुपये जुटाए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें