Medanta IPO: मेदांता हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ (Global Health) का इश्यू आज 3 नवंबर को खुल गया है। इश्यू खुलने से एक दिन पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 661.7 करोड़ रुपए जुटाए हैं। Global Health ने 52 निवेशकों को शेयर जारी करके यह फंड जुटाया है। कंपनी ने BSE की दी गई जानकारी में बताया कि इसने 336 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से एंकर इनवेस्टर्स को 1.96 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए हैं।