Medi Assist IPO: मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज ने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 351.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर बुक 12 जनवरी को ओपन हुई थी। आईपीओ बाकी निवेशकों के लिए 15 जनवरी को खुलेगा और 17 जनवरी को बंद होगा। एंकर निवेशकों की लिस्ट के प्रमुख नामों में नोमुरा ट्रस्ट, गोल्डमैन सैक्स, अशोक व्हाइटओक, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स, ट्रू कैपिटल और HSBC शामिल हैं। मेडी असिस्ट इंश्योरेंस कंपनियों को थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज उपलब्ध कराती है।