Get App

Medi Assist IPO: एंकर निवेशकों से मिले ₹351 करोड़, 15 जनवरी से आप भी लगा सकेंगे बोली

Medi Assist IPO: मेडी असिस्ट ने बुक-रनिंग लीड मैनेजरों के परामर्श से एंकर निवेशकों को 418 रुपये प्रति शेयर पर 84,08,449 इक्विटी शेयरों के अलोकेशन को अंतिम रूप दिया है। एंकर निवेशकों की लिस्ट के प्रमुख नामों में नोमुरा ट्रस्ट, गोल्डमैन सैक्स, अशोक व्हाइटओक, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स, ट्रू कैपिटल और HSBC शामिल हैं। इस बीच ग्रे मार्केट में IPO के शेयर के लिए प्रीमियम 19 प्रतिशत से घटकर 15 प्रतिशत हो गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 13, 2024 पर 9:14 AM
Medi Assist IPO: एंकर निवेशकों से मिले ₹351 करोड़, 15 जनवरी से आप भी लगा सकेंगे बोली
Medi Assist IPO 17 जनवरी को बंद होगा।

Medi Assist IPO: मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज ने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 351.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर बुक 12 जनवरी को ओपन हुई थी। आईपीओ बाकी निवेशकों के लिए 15 जनवरी को खुलेगा और 17 जनवरी को बंद होगा। एंकर निवेशकों की लिस्ट के प्रमुख नामों में नोमुरा ट्रस्ट, गोल्डमैन सैक्स, अशोक व्हाइटओक, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स, ट्रू कैपिटल और HSBC शामिल हैं। मेडी असिस्ट इंश्योरेंस कंपनियों को थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज उपलब्ध कराती है।

इसके अलावा, HDFC म्यूचुअल फंड, कोटक महिंद्रा ट्रस्टी, आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मिरे एसेट, केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, सुंदरम म्यूचुअल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, एडलवाइस ट्रस्टीशिप, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी जैसे डॉमेस्टिक इनवेस्टर्स ने भी एंकर बुक में भाग लिया।

मेडी असिस्ट ने बुक-रनिंग लीड मैनेजरों के परामर्श से एंकर निवेशकों को 418 रुपये प्रति शेयर पर 84,08,449 इक्विटी शेयरों के अलोकेशन को अंतिम रूप दिया है। कंपनी ने एक्सचेंजों को अपनी फाइलिंग में कहा, "एंकर निवेशकों को 84,08,449 इक्विटी शेयरों के कुल अलोकेशन में से 40,70,768 इक्विटी शेयर कुल 18 योजनाओं के माध्यम से 11 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को अलोकेट किए गए।"

कितना प्राइस बैंड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें