Get App

Most Subscribed IPO: इस साल 2025 में इन आईपीओ को मिली सबसे तगड़ी बोली, आपने किस पर लगाया दांव?

Most Subscribed IPO of 2025: घरेलू स्टॉक मार्केट में इस बार भी कई नए स्टॉक्स की एंट्री हुई यानी प्राइमरी मार्केट में काफी बहार रही। आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस भी मिला। कुछ आईपीओ तो ऐसे रहे जिन्होंने ऑल टाइम सबसे अधिक सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाले इश्यू में जगह बना लगी। यहां इस साल सबसे अधिक सब्सक्राइब हुए मेनबोर्ड और एसएमई के तीन-तीन आईपीओ की डिटेल्स दी जा रही है

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 1:25 PM
Most Subscribed IPO: इस साल 2025 में इन आईपीओ को मिली सबसे तगड़ी बोली, आपने किस पर लगाया दांव?
Most Subscribed IPO of 2025: इस साल आईपीओ मार्केट में काफी रौनक रही। अभी इस 2025 के पूरा होने में कुछ दिन बाकी भी हैं तो आईपीओ मार्केट का आंकड़ा अभी और बढ़ेगा ही।

Most Subscribed IPO of 2025: इस साल आईपीओ मार्केट में काफी रौनक रही। अभी इस 2025 के पूरा होने में कुछ दिन बाकी भी हैं तो आईपीओ मार्केट का आंकड़ा अभी और बढ़ेगा ही। हालांकि अभी तक के आंकड़ों की बात करें तो इस साल कुछ ऐसी कंपनियों के भी आईपीओ आए जैसे कि मेनबोर्ड यानी बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाली कंपनियों में हाईवे इंफ्रा (Highway Infra) का जिसे वर्ष 2007 के बाद से अब तक दूसरी सबसे अधिक बोली मिली। वहीं आईपीओ मार्केट को ट्रैक करने वाली chittorgarh.com पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक एसएमई में बात करें तो ऑस्टेरे सिस्टम्स (Austere Systems) के आईपीओ को छठी सबसे तगड़ी बोली मिली। हालांकि इस साल के लिए ये दोनों सब्सक्रिप्शन के मामले में टॉप पर रहे।

MainBoard IPOs

Highway Infrastructure

मेनबोर्ड में इस साल सबसे तगड़ी बोली हाईवे इंफ्रा को मिली। इसके ₹130.00 करोड़ के आईपीओ को ओवरऑल 256.33 गुना बोली मिली थी। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 170.38 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 471.09 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 159.72 गुना भरा था। इसका ₹130 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5 अगस्त 2025 को खुला था और आईपीओ के तहत शेयर ₹70 के भाव पर जारी हुए थे।

Indo Farm Equipment

सब समाचार

+ और भी पढ़ें