Most Subscribed IPO of 2025: इस साल आईपीओ मार्केट में काफी रौनक रही। अभी इस 2025 के पूरा होने में कुछ दिन बाकी भी हैं तो आईपीओ मार्केट का आंकड़ा अभी और बढ़ेगा ही। हालांकि अभी तक के आंकड़ों की बात करें तो इस साल कुछ ऐसी कंपनियों के भी आईपीओ आए जैसे कि मेनबोर्ड यानी बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाली कंपनियों में हाईवे इंफ्रा (Highway Infra) का जिसे वर्ष 2007 के बाद से अब तक दूसरी सबसे अधिक बोली मिली। वहीं आईपीओ मार्केट को ट्रैक करने वाली chittorgarh.com पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक एसएमई में बात करें तो ऑस्टेरे सिस्टम्स (Austere Systems) के आईपीओ को छठी सबसे तगड़ी बोली मिली। हालांकि इस साल के लिए ये दोनों सब्सक्रिप्शन के मामले में टॉप पर रहे।
