Get App

मुंबई की एक और रियल एस्टेट कंपनी होगी लिस्ट, The Wadhwa Group का आईपीओ होगा इतना बड़ा

Mumbai Real Estate IPOs: पिछले कुछ वर्षों में मुंबई के रियल एस्टेट डेवलपर्स तेजी से स्टॉक मार्केट में एंट्री मार रहे हैं। हालिया वर्षों में मुंबई से सबसे बड़ी एंट्री मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा ग्रुप) की रही जिसने 2021 में ₹2500 करोड़ का आईपीओ लाया था। रूस्तमजी ने नवंबर 2022 में आईपीओ के जरिए ₹635 करोड़, अर्काडे डेवलपर्स ने सितंबर 2024 में ₹410 करोड़, सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने दिसंबर 2023 में ₹400 करोड़ जुटाए। रुनवाल एंटरप्राइजेज ने हाल ही में ₹1000 करोड़ के आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल किया। अब वाधवा ग्रुप की बारी है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 3:08 PM
मुंबई की एक और रियल एस्टेट कंपनी होगी लिस्ट, The Wadhwa Group का आईपीओ होगा इतना बड़ा
The Wadhwa Group IPO: सूत्र के मुताबिक द वाधवा ग्रुप की योजना 9 हजार करोड़ रुपये के वैल्यूशन पर ₹2,00000-₹2,500 करोड़ का आईपीओ लाने की है।

The Wadhwa Group IPO: मुंबई की दिग्गज रियल्टी कंपनी द वाधवा ग्रुप अब स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने की योजना बना रही है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक वाधवा ग्रुप का आईपीओ ₹2,000-₹2,500 करोड़ का हो सकता है। अगर द वाधवा ग्रुप का आईपीओ आता है और यह स्टॉक मार्केट में लिस्ट होती है तो यह मुंबई के उन रियल एस्टेट डेवलपर्स की लीग में शामिल हो जाएगी, जो हालिया वर्षों में लिस्ट हुए हैं। इस लिस्ट में द लोढ़ा ग्रुप (The Lodha Group), रूस्तमजी (Rustomjee), अर्काडे (Arkade) और सूरज एस्टेट डेवलपर्स (Suraj Estate Developers) शामिल हैं।।

The Wadhwa Group IPO का कब दाखिल होगा ड्राफ्ट?

सूत्र के मुताबिक द वाधवा ग्रुप की योजना 9 हजार करोड़ रुपये के वैल्यूशन पर ₹2,00000-₹2,500 करोड़ का आईपीओ लाने की है। हालांकि आखिरी आंकड़े आईपीओ के समय मार्केट के हाल और निवेशकों के रुझान पर तय होगा। अभी आईपीओ के ड्राफ्ट पर काम चल रहा है और एडवांस स्टेज में पहुंच चुका है। जानकारी के मुताबिक अगले महीने तक बाजार नियामक सेबी के पास फाइल हो सकता है। इस आईपीओ के लिए कंपनी इंवेस्टमेंट बैंकों आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल और डीएएम कैपिटल के साथ मिलकर काम कर रही है। आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के साथ-साथ नए आवासीय और कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट में होगा।

कंपनी के बारे में डिटेल्स Wadhwa group portfolio

सब समाचार

+ और भी पढ़ें