Get App

27 जून को Neetu Yoshi और Adcounty Media IPO हुए लॉन्च, अब तक कितना मिला सब्सक्रिप्शन

Neetu Yoshi IPO के लिए होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। IPO से पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 21.90 करोड़ रुपये जुटाए थे। Adcounty Media India IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर नार्नोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 28, 2025 पर 12:11 AM
27 जून को Neetu Yoshi और Adcounty Media IPO हुए लॉन्च, अब तक कितना मिला सब्सक्रिप्शन
27 जून को SME सेगमेंट की 3 कंपनियों ने शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की है।

IPO मार्केट के लिए यह सप्ताह काफी ज्यादा हलचल वाला रहा है। पूरे सप्ताह के दौरान 19 नए पब्लिक इश्यू खुले हैं। इनमें से 2 IPO तो आज, 27 जून को खुले। हालांकि ये दोनों SME सेगमेंट के हैं। इसके साथ ही इसी सेगमेंट की 3 कंपनियों ने शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की। इससे पहले मेनबोर्ड और SME समेत 24 जून को 6, 25 जून को 5 और 26 जून को भी 5 पब्लिक इश्यू ने दस्तक दी थी। गुरुवार को कौन से SME IPO की ओपनिंग हुई है, अब तक ये कितने गुना सब्सक्राइब हुए हैं, आइए जानते हैं...

Adcounty Media India IPO

एडकाउंटी मीडिया इंडिया IPO का साइज 50.69 करोड़ रुपये है। पहले दिन यह इश्यू 2.21 गुना भरा। इस IPO में 59.63 लाख नए शेयर जारी हो रहे हैं। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 80-85 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। इश्यू की 1 जुलाई को क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 2 जुलाई को फाइनल होगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 4 जुलाई को हो सकती है।

एडकाउंटी मीडिया इंडिया लिमिटेड, ब्रांड प्रमोशन से लेकर परफॉरमेंस बेस्ड कैंपेन्स तक कंप्लीट डिजिटल मार्केटिंग सॉल्यूशंस की पेशकश करती है। इसके सर्विस पोर्टफोलियो में प्रोग्रामेटिक एडवर्टाइजिंग, कॉस्ट पर एक्वीजिशन (CPA), कॉस्ट पर सेल (CPS), कॉस्ट पर लीड (CPL), कॉस्ट पर इंस्टॉल (CPI), सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO), सोशल मीडिया मार्केटिंग और पे पर क्लिक (PPC), जैसे पेड कैंपेन शामिल हैं। इन सर्विसेज को बिक्री बढ़ाने, लीड जनरेट करने और कस्टमर रीच का विस्तार करने के लिए डिजाइन किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें