IndiQube Spaces IPO: वेस्टब्रिज (WestBridge) के निवेश वाली इंडीक्यूब स्पेसेज (IndiQube Spaces) अब घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है। को-वर्किंग और मैनेज्ड स्पेस ऑपरेटर इंडीक्यूब स्पेसेज का यह आईपीओ करीब 850 करोड़ रुपये का हो सकता है। इसके तहत नए शेयर भी जारी होंगे। इसके अलावा इश्यू के ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए प्रमोटर्स भी अपनी हिस्सेदारी हल्की करेंगे। इसके प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर भी कंपनी विचार कर सकती है।