Nexxus Petro Industries IPO Listings: नेक्सस पेट्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों की लिस्टिंग अच्छी रही। कंपनी के शेयर शु्क्रवार 4 अक्टूबर को BSE SME प्लेटफॉर्म पर करीब 20 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। कंपनी का आईपीओ 105 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था, जबकि इसके शेयर आज 126 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह लिस्टिंग गेन, ग्रे मार्केट के अनुमानों से भी अधिक था। ग्रे मार्केट में लिस्टिंग से ठीक पहले कंपनी के शेयर बिना किसी प्रीमियम के साथ सपाट कारोबार कर रहे थे।
