Get App

9 IPO हैं ओपन, सब्सक्रिप्शन और GMP में कौन मार रहा बाजी

वर्तमान में खुले 9 IPO में से 3 IPO शुक्रवार, 20 दिसंबर को खुले हैं, वहीं 6 IPO 19 दिसंबर से ओपन हैं। 8 IPO मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। दिग्गज इनवेस्टमेंट बैंकर धर्मेश मेहता की अगुवाई वाली DAM कैपिटल एडवायजर्स का पब्लिक इश्यू 19 दिसंबर को खुला और 23 दिसंबर को क्लोज होगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 20, 2024 पर 6:43 PM
9 IPO हैं ओपन, सब्सक्रिप्शन और GMP में कौन मार रहा बाजी

इस वक्त इंडिया के IPO मार्केट में धड़ाधड़ नए इश्यू लॉन्च हो रहे हैं। मेनबोर्ड और SME दोनों ही तरह की कंपनियां इनवेस्टर्स को आकर्षित करने की होड़ में लगी हुई हैं। वर्तमान में मौजूद IPO की बात करें तो 9 IPO में पैसे लगाने का मौका है। इनमें से 3 IPO शुक्रवार, 20 दिसंबर को खुले हैं, वहीं 6 IPO 19 दिसंबर से ओपन हैं। ये पब्लिक इश्यू कौन से हैं, कब तक ओपन रहेंगे, कितना सब्सक्राइब हो चुके हैं और ग्रे मार्केट प्रीमियम में कौन सबसे आगे है, आइए जानते हैं...

Mamata Machinery IPO: यह IPO 19 दिसंबर को खुला था और 23 दिसंबर को बंद होगा। इश्यू का साइज 179.39 करोड़ रुपये है। IPO में 230-243 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पैसे लगाए जा सकते हैं। लॉट साइज 61 शेयर है। IPO अभी तक 38.04 गुना भर चुका है। शेयर BSE, NSE पर 27 दिसंबर को लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट में शेयर 260 रुपये या 107 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

Transrail Lighting IPO: 400 करोड़ रुपये का इश्यू 19 दिसंबर को खुला और 23 दिसंबर को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 410-432 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 34 शेयर है। IPO अभी तक 5.39 गुना भरा है। शेयर BSE, NSE पर 27 दिसंबर को लिस्ट हो सकते हैं। ग्रे मार्केट में शेयर 186 रुपये या 43.06 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

DAM Capital Advisors IPO: दिग्गज इनवेस्टमेंट बैंकर धर्मेश मेहता की अगुवाई वाली DAM कैपिटल एडवायजर्स का पब्लिक इश्यू 19 दिसंबर को खुला और 23 दिसंबर को क्लोज होगा। प्राइस बैंड 269-283 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 53 शेयर है। IPO अभी तक 7 गुना सब्सक्राइब हुआ है। शेयरों की लिस्टिंग 27 दिसंबर को हो सकती है। ग्रे मार्केट में शेयर 180 रुपये या 63.60 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इश्यू का साइज 840.25 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें