इस वक्त इंडिया के IPO मार्केट में धड़ाधड़ नए इश्यू लॉन्च हो रहे हैं। मेनबोर्ड और SME दोनों ही तरह की कंपनियां इनवेस्टर्स को आकर्षित करने की होड़ में लगी हुई हैं। वर्तमान में मौजूद IPO की बात करें तो 9 IPO में पैसे लगाने का मौका है। इनमें से 3 IPO शुक्रवार, 20 दिसंबर को खुले हैं, वहीं 6 IPO 19 दिसंबर से ओपन हैं। ये पब्लिक इश्यू कौन से हैं, कब तक ओपन रहेंगे, कितना सब्सक्राइब हो चुके हैं और ग्रे मार्केट प्रीमियम में कौन सबसे आगे है, आइए जानते हैं...
