Get App

Niva Bupa Health Insurance Company IPO फुली सब्सक्राइब, रिटेल इनवेस्टर्स और QIB से तगड़ा रिस्पॉन्स

Niva Bupa Health Insurance Company IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर ICICI सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, HDFC Bank और मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवायजर्स हैं। केफिन टेक्नोलोजिज इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 08, 2024 पर 4:02 PM
Niva Bupa Health Insurance Company IPO फुली सब्सक्राइब, रिटेल इनवेस्टर्स और QIB से तगड़ा रिस्पॉन्स
Niva Bupa Health Insurance Company के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 14 नवंबर को हो सकती है।

Niva Bupa Health Insurance Company IPO: प्राइवेट हेल्थ इंश्योरर निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के 2,200 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू का 8 नवंबर को दूसरा दिन है। यह 7 नवंबर को ओपन हुआ था। ताजा डेटा के मुताबिक, IPO दोपहर 3.30 बजे तक फुली सब्सक्राइब हो चुका है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.31 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.40 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.37 गुना भर चुका है।

IPO की क्लोजिंग 11 नवंबर को होगी। क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 12 नवंबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 14 नवंबर को हो सकती है। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के IPO के लिए प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 200 शेयर है।

एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए ₹990 करोड़

IPO से पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 990 करोड़ रुपये जुटाए। IPO में 800 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी हो रहे हैं। साथ ही प्रमोटर्स की ओर से 1,400 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल है। ओएफएस में प्रमोटर्स बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स पीटीई 350 करोड़ रुपये और ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म ट्रू नॉर्थ के मालिकाना हक वाली फेटल टोन एलएलपी 1,050 करोड़ रुपये के शेयर बेच रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें