Upcoming IPO: आईपीओ निवेशकों के लिए जरूरी खबर है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) और अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज (Avanse Financial Services) को आईपीओ प्लान के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी मिल गई है। हालांकि, VMS TMT ने आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए दाखिल अपने ड्राफ्ट पेपर को वापस लेने का फैसला किया है। मार्केट रेगुलेटर ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज को 22 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किए हैं। ऑब्जर्वेशन लेटर जारी करने का मतलब है कि कंपनी को एक साल के भीतर अपना आईपीओ लॉन्च करना होगा।
