Get App

NTPC Green और Avanse Financial के IPO को सेबी की मंजूरी, लेकिन VMS TMT ने वापस लिए ड्राफ्ट पेपर्स

देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी NTPC की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी NTPC Green ने इस साल 18 सितंबर को सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 10000 करोड़ रुपये जुटाने का है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 6:48 PM
NTPC Green और Avanse Financial के IPO को सेबी की मंजूरी, लेकिन VMS TMT ने वापस लिए ड्राफ्ट पेपर्स
NTPC Green Energy और Avanse Financial Services को आईपीओ प्लान के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी मिल गई है।

Upcoming IPO: आईपीओ निवेशकों के लिए जरूरी खबर है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) और अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज (Avanse Financial Services) को आईपीओ प्लान के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी मिल गई है। हालांकि, VMS TMT ने आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए दाखिल अपने ड्राफ्ट पेपर को वापस लेने का फैसला किया है। मार्केट रेगुलेटर ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज को 22 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किए हैं। ऑब्जर्वेशन लेटर जारी करने का मतलब है कि कंपनी को एक साल के भीतर अपना आईपीओ लॉन्च करना होगा।

NTPC Green Energy IPO

देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी NTPC की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने इस साल 18 सितंबर को सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 10000 करोड़ रुपये जुटाने का है।

इस आईपीओ के तहत केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे और इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। इस आय में से 7500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए और शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। जुलाई 2024 तक भारत के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज पर कंसोलिडेटेड बेसिस पर 16235 करोड़ रुपये की बकाया उधारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें