बिजली बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी NTPC की रिन्यूएबल इकाई NTPC Green Energy आईपीओ लाने की तैयारी में हैं। इसके 10 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ को लेकर कम से कम 12 निवेश बैंक उत्सुक हैं और वे इसे मैनेज करना चाहते हैं। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में मर्चेंट बैंकर्स के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) जारी किया था। इस आईपीओ को मैनेज करने के लिए आखिरी बोली पिछले शुक्रवार तक आई।