ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) और फर्स्टक्राई (Firstcry) के आईपीओ का लंबे समय से आईपीओ निवेशक इंतजार कर रहे थे। अब जब इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई तो इसने आईपीओ निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया। हालांकि सिर्फ आईपीओ निवेशकों को ही छप्परफाड़ रिटर्न नहीं मिला है बल्कि ओला इलेक्ट्रिक और फर्स्टक्राई के आईपीओ से इनवेस्टमेंट बैंकों की भी ताबड़तोड़ कमाई हुई। इनवेस्टमेंट बैंकों ने इस साल के जो सबसे बड़े आईपीओ में शुमार इन दोनों कंपनियों के आईपीओ से 241.41 करोड़ रुपये की फीस वसूली। ओला इलेक्ट्रिक से तो इनवेस्टमेंट बैंकों ने जो फीस वसूली, वह इस साल का रिकॉर्ड लेवल रहा और फर्स्टक्राई का आईपीओ इस मामले में दूसरे नंबर पर रहा।