Ola Electric IPO: भाविश अग्रवाल की अगुआई वाली ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ दो अगस्त को खुलने वाला है। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू एक अगस्त को खुलेगा। कंपनी की ओर से शेयर बाजारों के साथ फाइल किए गए रेड हेरिंग प्रॉसपेक्टस से यह जानकारी सामने आई है। निवेशकों के पास पब्लिक इश्यू में 6 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। बता दें कि इसके पहले 26 जुलाई को मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से सबसे पहले ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ के एंकर बुक, इश्यू ओपनिंग और लिस्टिंग की टाइमलाइन की जानकारी दी थी। अब कंपनी ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।