Get App

Ola Electric IPO: दो अगस्त को खुलेगा EV कंपनी का आईपीओ, कंपनी ने दी जानकारी

Ola Electric IPO: 24 जुलाई को मनीकंट्रोल ने खुलासा किया था कि कंपनी 74 करोड़ डॉलर का आईपीओ ला सकती है। जानकारी के मुताबिक कंपनी का लक्ष्य लिस्टिंग के बाद 400-425 करोड़ डॉलर का वैल्यूएशन हासिल करने की है। कंपनी ने पिछले साल 22 दिसंबर 2023 को बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 27, 2024 पर 4:01 PM
Ola Electric IPO: दो अगस्त को खुलेगा EV कंपनी का आईपीओ, कंपनी ने दी जानकारी
भाविश अग्रवाल की अगुआई वाली ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ दो अगस्त को खुलने वाला है।

Ola Electric IPO: भाविश अग्रवाल की अगुआई वाली ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ दो अगस्त को खुलने वाला है। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू एक अगस्त को खुलेगा। कंपनी की ओर से शेयर बाजारों के साथ फाइल किए गए रेड हेरिंग प्रॉसपेक्टस से यह जानकारी सामने आई है। निवेशकों के पास पब्लिक इश्यू में 6 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। बता दें कि इसके पहले 26 जुलाई को मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से सबसे पहले ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ के एंकर बुक, इश्यू ओपनिंग और लिस्टिंग की टाइमलाइन की जानकारी दी थी। अब कंपनी ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों की लिस्टिंग 9 अगस्त को हो सकती है। लिस्टिंग के बाद यह देश में लिस्ट होने वाली पहली दोपहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी बन जाएगी।

Ola IPO से जुड़ी डिटेल

ओला के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग हो सकती है। 24 जुलाई को मनीकंट्रोल ने खुलासा किया था कि ओला इलेक्ट्रिक 74 करोड़ डॉलर का आईपीओ ला सकती है। जानकारी के मुताबिक कंपनी का लक्ष्य लिस्टिंग के बाद 400-425 करोड़ डॉलर का वैल्यूएशन हासिल करने की है। कंपनी ने पिछले साल 22 दिसंबर 2023 को बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें