OLA Electric IPO GMP: ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के पहले दिन निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स मिला। यह इश्यू दो अगस्त को महज 35 फीसदी ही सब्सक्राइब हो सका। इसे कुल 16.34 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 46.51 करोड़ शेयर हैं। हालांकि, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा पूरी तरह भर गया है। दूसरी ओर, इस आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP में भी गिरावट आई है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 6 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। इश्यू के लिए 72-76 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 6145.56 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।