Om Freight Forwarders IPO: Om Freight Forwarders के आईपीओ का अलॉटमेंट आज, 6 अक्टूबर देर रात फाइनल होने की उम्मीद है। जिन निवेशकों ने इस IPO में बोली लगाई थी, वे अब यह चेक कर सकते हैं कि उन्हें शेयर मिले हैं या नहीं। बता दें कि ₹122.31 करोड़ के यह IPO 3.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था। लेटेस्ट GMP के साथ आइए आपको बताते हैं कैसे चेक कर सकते हैं अपना अलॉटमेंट स्टेटस।