Oswal Energies IPO: गुजरात की कंपनी ओसवाल एनर्जीज ने अपने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट जमा कर दिया है। यह एक EPC यानि इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन बेसिस पर काम करने वाली कंपनी है। इसका मतलब है ऐसी कंपनी, जो किसी प्रोजेक्ट में डिजाइन और इंजीनियरिंग से लेकर मैटेरियल्स की खरीद और कंस्ट्रक्शन तक सब कुछ मैनेज करती है। इसके अलावा यह प्रोसेस इक्विपमेंट और पैकेजेस की मैन्युफैक्चरर भी है।
