Get App

Oswal Energies IPO का ड्राफ्ट जमा, रहेंगे ₹250 करोड़ के नए शेयर; ऐसे खर्च होगा फंड

Oswal Energies IPO के लिए मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है। कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 177.1 करोड़ रुपये का इस्तेमाल लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 20, 2025 पर 1:49 PM
Oswal Energies IPO का ड्राफ्ट जमा, रहेंगे ₹250 करोड़ के नए शेयर; ऐसे खर्च होगा फंड
ओसवाल एनर्जीज का पुराना नाम ओसवाल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड था। इसकी शुरुआत 2011-12 में हुई।

Oswal Energies IPO: गुजरात की कंपनी ओसवाल एनर्जीज ने अपने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट जमा कर दिया है। यह एक EPC यानि इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन बेसिस पर काम करने वाली कंपनी है। इसका मतलब है ऐसी कंपनी, जो किसी प्रोजेक्ट में डिजाइन और इंजीनियरिंग से लेकर मैटेरियल्स की खरीद और कंस्ट्रक्शन तक सब कुछ मैनेज करती है। इसके अलावा यह प्रोसेस इक्विपमेंट और पैकेजेस की मैन्युफैक्चरर भी है।

ओसवाल एनर्जीज के IPO में 250 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। साथ ही बोकाडिया परिवार की ओर से 46 लाख शेयरों को ऑफर फॉर सेल में बिक्री के लिए रखा जाएगा। इस इश्यू के लिए मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है। ओसवाल एनर्जीज का पुराना नाम ओसवाल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड था। इसकी शुरुआत 2011-12 में हुई।

IPO के पैसों का कैसे करेगी इस्तेमाल

ओसवाल एनर्जीज अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 177.1 करोड़ रुपये का इस्तेमाल लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। बाकी पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए रहेंगे। मार्च 2025 के अंत तक कंपनी के प्रोजेक्ट डिवीजन के तहत 720.5 करोड़ रुपये के 4 चालू EPC प्रोजेक्ट और हैवी इंजीनियरिंग डिवीजन के तहत 115.3 करोड़ रुपये के 3 चालू कॉन्ट्रैक्ट थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें