Oswal Pumps IPO: सोलर पंप बनाने वाली प्रमुख कंपनी ओसवाल पंप्स इस सप्ताह अपना IPO लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड ₹584 से ₹614 प्रति शेयर तय किया है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 जून को खुलेगा और 17 जून को बंद होगा। कंपनी का लक्ष्य इस IPO से कुल ₹890 करोड़ जुटाना है। इस आईपीओ के तहत ₹890 करोड़ का फ्रेश इश्यू और कंपनी के एक प्रमोटर विवेक गुप्ता जिनकी फिलहाल कंपनी में 25.17% का स्टेक हैं, वो अपने करीब 81 लाख शेयर बेचेंगे। वैसे उनके हिस्से को बेचने से मिलने वाला पैसा प्रमोटर के पास जाएगा, कंपनी के पास नहीं।
