Get App

Patel Retail IPO: अब तक 13.75 गुना हुआ सब्सक्राइब, दूसरे दिन भी निवेशकों का उत्साह जारी, GMP में आया बड़ा उछाल

Patel Retail IPO: रिटेल लिमिटेड का आईपीओ 21 अगस्त को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड ₹237 से ₹255 प्रति शेयर है। लॉट साइज 58 शेयरों का है। निवेशकों को बोली लगाने के लिए मिनिमम ₹14790 के निवेश की जरूरत होगी

Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 20, 2025 पर 2:42 PM
Patel Retail IPO: अब तक 13.75 गुना हुआ सब्सक्राइब, दूसरे दिन भी निवेशकों का उत्साह जारी, GMP में आया बड़ा उछाल
कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड ₹237 से ₹255 प्रति शेयर है

Patel Retail IPO: सुपरमार्केट चेन पटेल रिटेल लिमिटेड के आईपीओ को दूसरे दिन भी निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। 20 अगस्त को बोली के दूसरे दिन 01:39 बजे तक यह आईपीओ 13.75 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। मंगलवार को बोली के पहले दिन यह 6.39 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ को योग्य संस्थागत खरीदार (QIBs) ने 10.05 गुना, गैर-संस्थागत निवेशक (NIIs) ने 18.28 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 12.30 गुना सब्सक्राइब किया है। कुल मिलाकर कंपनी को ऑफर पर 78.15 लाख शेयरों के मुकाबले 10.74 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई है। पटेल रिटेल का यह आईपीओ ₹242.76 करोड़ का है।

आईपीओ की पूरी जानकारी

महत्वपूर्ण डेट्स: 19 अगस्त से शुरू है जो 21 अगस्त को बंद होगा।

प्राइस बैंड: कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड ₹237 से ₹255 प्रति शेयर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें