Patel Retail IPO: सुपरमार्केट चेन पटेल रिटेल लिमिटेड के आईपीओ को दूसरे दिन भी निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। 20 अगस्त को बोली के दूसरे दिन 01:39 बजे तक यह आईपीओ 13.75 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। मंगलवार को बोली के पहले दिन यह 6.39 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ को योग्य संस्थागत खरीदार (QIBs) ने 10.05 गुना, गैर-संस्थागत निवेशक (NIIs) ने 18.28 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 12.30 गुना सब्सक्राइब किया है। कुल मिलाकर कंपनी को ऑफर पर 78.15 लाख शेयरों के मुकाबले 10.74 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई है। पटेल रिटेल का यह आईपीओ ₹242.76 करोड़ का है।