True Colors IPO: डिजिटल टेक्सटाइल प्रिंटर्स की प्रमुख कंपनी 'ट्रू कलर्स' का IPO कल यानी 23 सितंबर को खुलेगा और 25 सितंबर तक चलेगा। कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ से लगभग ₹127.96 करोड़ जुटाना है। एंकर निवेशक 22 सितंबर यानी आज इसमने बोली लगाएंगे। इस आईपीओ में लगभग 57 लाख शेयरों का एक नया इश्यू और प्रमोटरों द्वारा 10 लाख शेयरों की बिक्री (OFS) शामिल है।