Get App

True Colors IPO: डिजिटल टेक्सटाइल प्रिंटर कंपनी 'ट्रू कलर्स' का IPO कल से खुलेगा, ₹128 करोड़ जुटाने का है लक्ष्य

True Colors IPO: कंपनी ने प्रति शेयर ₹181 से ₹191 का प्राइस बैंड तय किया है, जिससे ऊपरी सीमा पर कंपनी को ₹127.96 करोड़ मिलेंगे। यह आईपीओ बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 30 सितंबर को लिस्ट होगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 4:53 PM
True Colors IPO: डिजिटल टेक्सटाइल प्रिंटर कंपनी 'ट्रू कलर्स' का IPO कल से खुलेगा, ₹128 करोड़ जुटाने का है लक्ष्य
इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹181 से ₹191 प्रति शेयर तय किया गया है

True Colors IPO: डिजिटल टेक्सटाइल प्रिंटर्स की प्रमुख कंपनी 'ट्रू कलर्स' का IPO कल यानी 23 सितंबर को खुलेगा और 25 सितंबर तक चलेगा। कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ से लगभग ₹127.96 करोड़ जुटाना है। एंकर निवेशक 22 सितंबर यानी आज इसमने बोली लगाएंगे। इस आईपीओ में लगभग 57 लाख शेयरों का एक नया इश्यू और प्रमोटरों द्वारा 10 लाख शेयरों की बिक्री (OFS) शामिल है।

कंपनी ने प्रति शेयर ₹181 से ₹191 का प्राइस बैंड तय किया है, जिससे ऊपरी सीमा पर कंपनी को ₹127.96 करोड़ मिलेंगे। यह आईपीओ बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 30 सितंबर को लिस्ट होगा। जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू के लीड मैनेजर हैं, जबकि बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी संभालेंगे।

आईपीओ से मिले फंड का क्या करेगी कंपनी

आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कंपनी की विभिन्न रणनीतिक जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। फंड का एक बड़ा हिस्सा ₹48.90 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में लगाया जाएगा। वहीं, ₹40.40 करोड़ का उपयोग कंपनी के कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा, जबकि शेष राशि को सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए रखा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें