Ganesh Consumer Products IPO: FMCG कंपनी गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का 408.80 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 22 सितंबर से खुल गया। पहले दिन यह महज 12 प्रतिशत भरा है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्से को न के बराबर सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 6 प्रतिशत, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 20 प्रतिशत और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 41 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है।