Ganesh Consumer Products IPO: FMCG कंपनी गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का 408.80 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 22 सितंबर से खुल गया। शाम 4 बजे तक यह महज 10 प्रतिशत भरा है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्से को न के बराबर सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 4 प्रतिशत, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 19 प्रतिशत और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 39 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है।