Get App

Ganesh Consumer Products IPO: खुल गया ₹409 करोड़ का इश्यू, पहले दिन महज 12% भरा; क्या लगाना चाहिए दांव

Ganesh Consumer Products IPO: कंपनी के प्रमोटर पुरुषोत्तम दास ​मीमानी, मनीष मीमानी, मधु मीमानी, मनीष मीमानी (HUF) और श्रीवरु एग्रो प्राइवेट लिमिटेड हैं। IPO में एंप्लॉयीज के लिए 34247 तक शेयर रिजर्व हैं। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 122.34 करोड़ रुपये जुटाए

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 4:59 PM
Ganesh Consumer Products IPO: खुल गया ₹409 करोड़ का इश्यू, पहले दिन महज 12% भरा; क्या लगाना चाहिए दांव
Ganesh Consumer Products IPO में 24 सितंबर तक पैसे लगाने का मौका रहेगा।

Ganesh Consumer Products IPO: FMCG कंपनी गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का 408.80 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 22 सितंबर से खुल गया। शाम 4 बजे तक यह महज 10 प्रतिशत भरा है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्से को न के बराबर सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 4 प्रतिशत, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 19 प्रतिशत और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 39 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है।

इस IPO में 24 सितंबर तक पैसे लगाने का मौका रहेगा। अलॉटमेंट 25 सितंबर को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 29 सितंबर को होगी। गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का हेडक्वार्टर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में है। यह कंपनी पूर्वी भारत में गेहूं के आटा, मैदा, सूजी और दलिया का एक बड़ा ब्रांड है। इसके प्रोडक्ट्स में बेसन, इंस्टैंड फूड मिक्स, ​सिंघाडे का आटा, बाजरे का आटा, मसाले, परंपरागत स्नैक्स भी शामिल हैं।

IPO के लिए कितना है प्राइस बैंड

Ganesh Consumer Products IPO में 130 करोड़ रुपये के 40 लाख नए शेयर जारी हो रहे हैं। साथ ही 278.80 करोड़ रुपये के 87 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 306-322 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 46 शेयर है। IPO में एंप्लॉयीज के लिए 34247 तक शेयर रिजर्व हैं। इन्हें इश्यू प्राइस से 30 रुपये के डिस्काउंट पर ऑफर किया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें