Get App

PhonePe IPO: फोनपे ने तेज की आईपीओ की तैयारी, फाइनल किए बैंकर; जानें पूरी डिटेल

PhonePe IPO: डिजिटल पेमेंट कंपनी PhonePe ने IPO की तैयारी तेज कर दी है और 4 बड़े बैंकर नियुक्त किए हैं। कंपनी ₹18,000 करोड़ जुटा चुकी है और FY24 में ₹197 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 11:36 PM
PhonePe IPO: फोनपे ने तेज की आईपीओ की तैयारी, फाइनल किए बैंकर; जानें पूरी डिटेल
PhonePe अमेरिका के Walmart ग्रुप की एक यूनिट है।

PhonePe IPO: देश की दिग्गज डिजिटल पेमेंट कंपनी PhonePe ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की तैयारी तेज कर दी है। कंपनी ने कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेपी मॉर्गन चेस, सिटीग्रुप और मॉर्गन स्टेनली को बैंकर के तौर पर नियुक्त किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

Walmart के निवेश वाली कंपनी

PhonePe अमेरिका के Walmart ग्रुप की एक यूनिट है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने General Atlantic, Walmart, Ribbit Capital, TVS Capital Funds और Tiger Global जैसे निवेशकों से 7,021 करोड़ रुपये (लगभग 850 मिलियन डॉलर) की फंडिंग जुटाई थी। उस वक्त कंपनी का प्री-मनी वैल्यूएशन 12 बिलियन डॉलर (करीब 1 लाख करोड़ रुपये) था।

डोमिसाइल शिफ्ट पर भारी टैक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें