डिजिटल पेमेंट्स कंपनी PhonePe ने अपने IPO को मैनेज करने के लिए 4 मर्चेंट बैंकरों- जेपी मॉर्गन, सिटी इंडिया, मॉर्गन स्टेनली और कोटक महिंद्रा कैपिटल को अपॉइंट किया है। CNBC-TV18 को यह बात सोर्सेज से पता चली है। फोनपे भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी में है। इसमें वॉलमार्ट का भी पैसा लगा है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने फंड जुटाने के लक्ष्य का खुलासा नहीं किया है। लेकिन मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि PhonePe 15 अरब डॉलर तक की वैल्यूएशन के लिए अरबों डॉलर जुटाने का लक्ष्य रख सकती है।