Pine Labs IPO: फिनटेक यूनिकॉर्न पाइन लैब्स ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा कर दिया है। यह जानकारी मामले से जुड़े सूत्रों ने मनीकंट्रोल को दी। कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर 2,600 करोड़ रुपये (लगभग 30.4 करोड़ डॉलर) जुटाने की कोशिश में है। वहीं मौजूदा निवेशकों की ओर से 14.78 करोड़ तक शेयरों का ऑफर फॉर सेल भी रहेगा। पाइन लैब्स के निवेशकों में पेपाल, मास्टरकार्ड, पीक XV पार्टनर्स, Macritchie Investments के जरिए सिंगापुर सरकार के मालिकाना हक वाली मल्टीनेशनल इनवेस्टमेंट फर्म टेमासेक भी शामिल हैं।