PN Gadgil Jewellers IPO: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 10 सितंबर से बोली के लिए खुल गया है। यह इस हफ्ते खुला चौथा बड़ा आईपीओ है। इससे पहले बजाज फाइनेंस, क्रॉस लिमिटेज और टोलिंस टायर्स का आईपीओ इस हफ्ते खुल चुका है। कंपनी अपने IPO के जरिए 1,100 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इस IPO के लिए 456-480 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के IPO के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है।