Get App

इस ज्वैलरी कंपनी का खुल गया IPO, 480 रुपये का एक शेयर, GMP दे रहा 50% मुनाफे का संकेत

PN Gadgil Jewellers IPO: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 10 सितंबर से बोली के लिए खुल गया है। यह इस हफ्ते खुला चौथा बड़ा आईपीओ है। इससे पहले बजाज फाइनेंस, क्रॉस लिमिटेज और टोलिंस टायर्स का आईपीओ इस हफ्ते खुल चुका है। कंपनी अपने IPO के जरिए 1,100 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2024 पर 1:18 PM
इस ज्वैलरी कंपनी का खुल गया IPO, 480 रुपये का एक शेयर, GMP दे रहा 50% मुनाफे का संकेत
PN Gadgil Jewellers के IPO के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है

PN Gadgil Jewellers IPO: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 10 सितंबर से बोली के लिए खुल गया है। यह इस हफ्ते खुला चौथा बड़ा आईपीओ है। इससे पहले बजाज फाइनेंस, क्रॉस लिमिटेज और टोलिंस टायर्स का आईपीओ इस हफ्ते खुल चुका है। कंपनी अपने IPO के जरिए 1,100 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इस IPO के लिए 456-480 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के IPO के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है।

IPO खुलने से एक दिन पहले 9 सितंबर को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 330 करोड़ रुपये जुटाए थे। जिन एंकर निवेशकों ने पैसा लगाए हैं, उनमें ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, टाटा म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, मिराए एसेट म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) और सोसाइटी जनरल जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।

PN Gadgil Jewellers का IPO ग्रे मार्केट में भी काफी एक्शन में। फिलहाल इसके शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 240 रुपये के आसपास है। यह इसके 480 रुपये के ऊपरी प्राइसबैंड से करीब 50 फीसदी अधिक है। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट इस समय में इस IPO के करीब 50 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ लिस्टिंग की उम्मीद कर रहा है।

कंपनी ने अपने IPO के तहत, 850 करोड़ रुपये के नए शेयरों को बिक्री के लिए रखा है। वहीं बाकी 250 करोड़ रुपये के शेयरों को प्रमोटर SVG बिजनेस ट्रस्ट की ओर से बिक्री के लिए रखा गया है। फिलहाल, SVG बिजनेस ट्रस्ट के पास PN Gadgil Jewellers की 99.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें