Premier Energies IPO: प्रीमियर एनर्जीज के आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिला और अंतिम दिन तक यह 74.38 गुना सब्सक्राइब हो गया। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को लिस्टिंग का इंतजार है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 3 सितंबर को BSE और NSE पर होने वाली है। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की जबरदस्त डिमांड दिख रही है। यह इश्यू 27-29 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी का इरादा 2,830 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 427-450 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया गया था।
