Property Share REIT IPO: प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट का आईपीओ दो दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 352.91 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह भारत का पहला रजिस्टर्ड स्मॉल एंड मीडियम रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (SM-REIT) है। निवेशकों के पास इसमें 4 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। इस आईपीओ के तहत 3361 यूनिट्स का पब्लिक इश्यू जारी करने की योजना है, जिसका प्राइस बैंड 10 लाख-10.5 लाख रुपये प्रति शेयर है। यह पहला स्मॉल एंड मीडियम REIT IPO है।
